Saturday, July 29, 2017

चाय

चाय में दूध
उन्हें पसंद नहीं था,

चीनी
पहले से थी
पास उनके,

उठाई
चुपचाप
बस
बिखरी
चाय पत्ती
इधर उधर से
और
चली गईं
चींटियाँ।

ख़ौफ़

मौत का
ख़ौफ़
रहने दो रिआया में
उठने न दो,
सरफ़रोश
न हो जायें
बचे
आग के दीये,
हवाओं से कहो
हद में रहो!

मर्ज़ी

न हो
मेरी मर्ज़ी से,
तेरी मर्ज़ी
से सही,

ख़ुदी का
न सही
ख़ुदा का
सही!

लत

हाँ
रहता है
एक
पान का ग़ुलाम
चिड़िया की तरह
अंकों वाले
ईंटों से
ताश के पत्तों
के घरों में,

होते
होने देते
स्वयं की
गिनाई
छंटाई
बंटाई
दुनिया के जुए में
लत की तरह।

दुर्लभ

कौन
सुनता है
एक अच्छा
साक्षात्कार
सबेरे सबेरे
और वो भी
इतवार को,

यूँ ही
होता हो
दुर्लभ
आत्म साक्षात्कार
तो कोई
क्यों न करे!

मोहलत

लो
एक और दिन
जीने की
फिर
मोहलत
मिली है,

रात
नींद को
लौटाई
साँसें
सुबह
वापिस
मिली हैं!

तीर

जब भी
खींचा है
मुझे
हैरान तीर की तरह
मजबूरी की कमान पर
हालात की प्रत्यंचा नें,

लगा हूँ
सपनों से परे
निशाने पर
रह
कुछ देर
बेक़ाबू रफ़्तार पर
अनिश्चितता की पवन में!

Friday, July 28, 2017

पैग़ाम

आपके
पैग़ाम का
इंतज़ार
मुझे
दर असल
नहीं है,

मेरी
अलविदा को
रूह
ख़ुदा जाने
यूँ ही
नहीं है!

Thursday, July 27, 2017

साये

लौट के आयेगी
हर वो शै
जिसे छुओगे
बिना पकड़े,

तितलियाँ
ख़ुशबू
साये हैं
ये किस्मतें,
तदबीरें नहीं हैं!

इल्तजा

एक इल्तजा भर थी
जो की थी
बून्दों नें
हज़ारों लाख बार,

प्यार का
पैग़ाम था
जो पत्थर
तराश गया!

शुक्र

माज़ी के
क़ब्रिस्तान पर
खड़े हैं
इन्सां
तेरे हाल के
ताजमहल,
शुक्र के सजदे भी
उठते हैं
शिकायत की तरह!

मछलियाँ

मेरे ही हाथों में
पकड़ा
मेरी सोच का
काँटा,
मुझसे ही लगवा उसमे
मेरी ही तृष्णाओं का
चारा,
मेरी ही इच्छा से
पकड़ती रहीं
मुझे ही
मेरी इन्द्रियों की मछलियाँ,
मेरे ही
पाश के
समन्दरों में,
बेचने
मुझे
मेरे ही
बाज़ार में...

Monday, July 24, 2017

चल नीं माये

चल नीं माये
चल धी* वटा,                 *daughter
व्या आपणी जाई
ओहदे प्रीतम
किसे दी पाली
नूँ^ लेआ,                 ^daughter in law
चल नीं माये
चल धी वटा,

चल नीं धीये
चल माँ वटा,
पै किसे दी झोली
सुन्ने दिल दी बन्झ मुका,
वार के सुट्ट दे चावल सिर तों
नवीं भैण दे वेहड़े
असीसाँ दे दाणे पा,
चल नीं धीये
चल माँ वटा,

चल नीं भैंणे
चल कुक्ख वटा,
ला मेरी जन्नी आपणे सीने
आपणी गुड्डी मेरे मोडे ला,

फुल्लां रखिये
मत्थे चुमिये,
हंजू पुंजिये
शुकराँ पा,
चल नीं भैंणे
चल कुक्ख वटा!!!

Saturday, July 22, 2017

झूठ

बहला के रख
अपने मन को
अभी
कुछ और,

कई झूठ
बोलने हैं अभी
उस सच के लिए!

सही

कुछ तो
सही
किया होगा
दिल ए नादान ने
सफ़र में,

यूँ ही तो
कोई
नई मन्ज़िलों को
गुमराह नहीं होता!

चाय

दस की
हो गई है
चाय,

देती है
मगर
जब तक
सौ की स्फूर्ति
सस्ती है!

मज़ाक

हर शै
जो कहती थी
"तू कर नहीं सकता",

"मैंने तो
मज़ाक किया था"
बोली,
जब मैं
दिखा नहीं रुकता...

Wednesday, July 19, 2017

शर्त

ख़ुद
पहले
खोदनी पड़ी
हमें
अपनी
क़ब्र,

मरने की
शर्त में था
जीना!

Tuesday, July 18, 2017

भूल

भूल जाएगा तू
अपनी ये अवस्था
गर याद रखेगा,

पहचान लेगा
तो कभी न गुमेगा...

मुलाक़ात

फिर
किसी बीमार की
मुझसे मुलाक़ात
उफ़ तौबा,

फिर किसी
परिंदे की
मेरे हाथों
परवाज़
उफ़ तौबा!

Sunday, July 16, 2017

बच्चा

कवितायें तो अच्छी थीं
मगर कवि
अभी कच्चा था,
बच्चा पित्र तासीर था
पिता अभी बच्चा था...

Saturday, July 15, 2017

कक्षा

कुछ सूखे
कुछ रिसते
पिम्पल्स की तरह लगे
पृथ्वी के शुष्क चेहरे पर
वो सारे
ज्वालामुखी
जो दिखे
स्तब्ध अंतरिक्ष यात्रियों की
नम आँखों को,
उस ऊँची
घूमती
स्थिर
यान की कक्षा से,

कितनी
सुंदर
लगी
अपनी जड़ ज़िन्दगी
उस आईने में उन्हें!

आम

झड़े पत्तों
सूखी शाख़ों
के बीचों बीच था
मग़र अरमानों का
आम न था,

बहुत ख़ास था
वो सूरज
जिसे तोड़ लेने को
ललचाता था मन,
रूह के हाथों
मगर
आसान न था...

राइड टू मोरनी हिल्ज़

वो भी
रुक गया
देख
मुझे
रुका
पीछे,

मेरी तरह
उसने भी
जब देखा
हटाकर रास्ते से नज़रें
दिखीं हर तरफ़
मंज़िलें ही मंज़िलें!

आवाज़

देते हो
जिस खुशकिस्मती को
आवाज़
जाकर गली में उसकी
बन कर
भंगार वाला,

कुछ देर तो
रुक करो
वहीं
आस पास कहीं,
देने
उसे
वक़्त
ढूँढ ले आने को
तुम्हारी इल्तजा
का पिटारा...

दुःख

कई हज़ार सालों में भी
नहीं आया
फ़क़त जीने का भी
सलीक़ा
जिस दुनिया को,
सोचता हूँ
कि क्या होगा
मुझे
वाकई दुःख
फ़ना होने पर उसके...

दरार

बहुत कुछ
कहना है आपको
आपकी
सुनने के बाद,

कोई दरार तो दिखे
चुभाने को
रोशनी की तार
बन्द दरो दीवारों की
तरतीब के बाद...

Friday, July 14, 2017

आलिंगन

लंका क्या छोड़ी हमने
हर लंका वासी
आलिंगन को
आतुर है,
ऐ रावण
तेरी
"सुखी" प्रजा
रघुनाथ की
शरणागत है!

Tuesday, July 11, 2017

बिस्तर

कितना
ख़ुश होगा
वो इंसां
जब मिला होगा
आख़िर
आराम का
वही बिस्तर,
जिस पर सोने को
हर बार था
ललचाता
रुक रुक
सड़क किनारे
उस
शमशान के आगे...

भूख प्यास

आज रात फिर
उस ट्रैफ़िक हवलदार को
घर पहुँच
भूख प्यास
नहीं थी,

दिन भर
फाँक कर जो आया था
सेर सवा सेर
धूल मिट्टी,
पी
फेफड़े भर भर
धुआँ!

इन दिनों

साया ही साया हूँ
मैं कहाँ हूँ
इन दिनों?

हूँ अपनी
ग़ैर मौजूदगी में
मौजूद,
कहाँ कहाँ हूँ
फिर भी नहीं हूँ
इन दिनों,

उठाये है ये कौन
मेरा बोझ
और क्यों,
टूटे पत्ते सा
हवा ही हवा हूँ
इन दिनों,

पहेली का राज़ बन
अटकी साँस हूँ कोई,
ये किस जवाब का
सवाल हूँ
इन दिनों,

खामोशियों में गूँजता
वीरानों में जश्न सा
किस ज़ख़्म को छुपाता
कौन सा दबा दर्द हूँ
इन दिनों,

दिखती है मेरी रूह गर तुम्हें
तो छुओ ज़रा,
जिस्मों की दुनिया में सहमा
एहसास ही एहसास हूँ
इन दिनों,

परबत हैं सजदे में
आसमाँ समंदर है,
ये कौन सी है दुनिया
किस सफ़र में हूँ
इन दिनों,

गूँजती है मेरी आवाज़ कहाँ कहाँ
चुप हो कर भी बोलता हूँ,
अपनी ही तलाश में
मिलता हूँ किस किस से
इन दिनों।

Monday, July 10, 2017

नफ़ा

चोरी चकारी
बढ़ेगी
तो होगा
आपके
नफ़े में
इज़ाफ़ा,

वर्ना
जागती दुनिया सदके
मुस्तक़बिल में
आपके
अंधेरे ही
अंधेरे हैं...

Saturday, July 8, 2017

हुक़्म

अब तो
मानेगा
कितना
फ़र्माबरदार हूँ मैं
तेरा,

मर्ज़ी अपनी भी
मानता हूँ मैं
तेरा हुक़्म
समझकर!

Wednesday, July 5, 2017

धातु

सोने के
सिंहासन पर
बिठाते हो
तुम
ये किसको
सोचकर क्या?

हर धातु है
उसी की,
तेरी मिट्टी तो
क्या?

समझ

लाज़मी नहीं
कि आ जाये समझ
तुझे
हर बात
तेरी कोशिशों के बाद,

ज़ोर के
परहेज़ में हैं
जो करिश्मे,
कहाँ जायें?

नब्ज़

है जो
मरी जा रही
आज
इतनी
ये दुनिया
तुझ पर
"नासिर",

टटोल तो सही
अपनी
हर रुकी नब्ज़,
कहीं जी तो नहीं उठा
आख़िर
तू!

Saturday, July 1, 2017

सट्ट

ओस गली दे
ओस मोड़ ते
ओस सीमेंट दी बन्नी नूँ
फेर
यकदम वेख
कार दे
टायर ने
फट झुक के
ला लेया
अचनचेत
आपणे गोडे नूँ
हत्थ,

ओस दिन दी
नेरे च टक्कर
दी सट्ट
अजे वी सी याद
शायद
ओस बेज़ुबान नूँ।